रायपुर : DSG केयर द्वारा एग्रीकल्चर टूर का आयोजन, छग के 300 से अधिक रिटेलर्स बनेंगे टूर का हिस्सा

243
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। DSG क्रॉप केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एग्रीकल्चर टूर का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते छत्तीसगढ़ के 300 से भी अधिक रिटेलर्स को एग्रीकल्चर टूर लेजाया जा रहा है।

DSG क्रॉप केयर के प्रेस्टिसाइज आज पूरे प्रदेश में फैले हुए है। इससे फसलों को बिना नुकसान पहुंचाए उनके उपजाऊ में और सहायता प्रदान करते है। इस एग्रीकल्चर टूर के लिए पहले दौर में 60 लोगो की टूर रवाना हुई है। रिटेलर्स के इस ग्रुप( group) में प्रदेश भर से चुनिंदा लोग शामिल है।

पहले टूर में यह गोवा और दूसरे में यह भारत के उत्तर के राज्यो में जाएंगे। इस तरह कुल 300 से अधिक लोग इस टूर का हिस्सा बनने वाले है। इसमे शामिल सभी लोगो को कूपन के माध्यम से चुना गया है।कंपनी की माने तो इस टूर की मदद से सभी रिटेलर्स और भी मजबूती से अपने काम मे ध्यान दे सकेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल पायेगा।