बड़ी खबर : इस कुत्ते ने पेश की वफादारी की वो मिसाल, मरने के बाद जवान भी कर रहे इसकी बहादुरी को सलाम

676
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। नारायणपुर। नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैंपैन (TCOC) शुरू होते ही नारायणपुर जिले में नक्सली गतिविधियां बढ़ने लगी है। बढ़ती नक्सलियों गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। छोटेडोंगर के भाजपा नेता सागर साहू की हत्या के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसी बीच बुधवार की सुबह धनोरा थाना से गस्त सर्च अभियान में निकले जवानों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक स्वान की मौत हो गई है।

वही आइटीबीपी 29 बटालियन के एक जवान घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट गांव के देसी कुत्ते ने अपनी जान देकर अपनी वफादारी दिखाया हैं।