बड़ी खबर : CRPF जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली घायल

191
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सकलेर क्षेत्र में CoBRA/STF और माओवादियों के बीच ये मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भारी नुक़सान पहुंचाया है. जिसमें 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की भी खबर मिली है.

वहीं पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में BGL समेत अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है. एरिया को चारों तरफ़ से CoBRA/STF/CRPF घेरकर सर्चिंग कर रही है. बस्तर IG सुन्दराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बता दें कि, होलिका दहन की देर रात धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी में शक में एक ग्रामीण की गला रेत कर मौत के घाट उतारा था. मृतक का नाम नारद है जो ग्राम चमेदा का निवासी है. इस घटना के बाद से आसपास के गांवों दहशत का माहौल है.