Crime news : दुर्ग में 4 साल की बच्ची का रेप ; चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गया ; मां-बाप को रोते हुए मिली मासूम तो पता चला मामला

1126

दुर्ग जिले में गांव की रक्षा करने वाला कोटवार ने ही 4 साल की मासूम बच्ची से रेप किया है। कोटवार इतना दबंग है कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए हिम्मत जुटाने में ही पीड़ित पक्ष को 4 दिन लग गए। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। 

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक का निधन : हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में थे भर्ती ; इस इलाके से जीते थे चुनाव

पुलिस के मुताबिक 30 जून की दोपहर 4 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहां से गांव का कोटवार लोकेश सोनवानी (50 साल) गुजरा। बच्ची को देखकर उसकी नियत बदल गई। उसने देखा कि आसपास कोई भी नहीं है। इस पर उसने बच्ची को गोद में उठाया और चॉकलेट देने के बहाने खेत की तरफ ले गया। वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और घऱ के पास बच्ची को छोड़कर भाग गया।

यह भी पढ़ें – ये घर है या सांपों का महल ? लगातार 5 को मारने के बाद भी मिलते गए सांप ; दीवार तोड़ी तो निकले 12 कोबरा

बच्ची को रोता हुआ देख परिजनों ने उससे पूछा। इस पर बच्ची ने जब उन्हें बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद जब परिजनों ने पुलिस में शिकायत करनी चाही तो कोटवार ने धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया। आखिर बच्ची की तकलीफ परिजन देख नहीं पाए और कोटवार को सजा दिलाने के लिए उतई थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग ने घर में घुसकर किया रेप : 4 बच्चों की मां को जबरदस्ती कमरे में लेजाकर किया दुष्कर्म ; आरोपी गिरफ्तार