बड़ी खबर : कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन के लिए विषय संबंधी समिति का गठन, देखिए पूरी सूची

214
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने सब्जेक्ट कमेटी ( subject) घोषणा की।

बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि उसका 85वां पूर्ण सत्र 24 फरवरी से रायपुर( raipur) में शुरू होगा।कांग्रेस महासचिव संगठन के प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, एआईसीसी 24-26 फरवरी तक अपना 85वां पूर्ण सत्र आयोजित करेगी।

राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय और युवा रोजगार से जुड़े छह मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वेणुगोपाल ने कहा, सीडब्ल्यूसी के चुनाव भी पूर्ण सत्र के दौरान होंगे। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) में पार्टी अध्यक्ष समेत 25 सदस्य( members) हैं।