बड़ी खबर : अविभाजित मप्र के सीएम श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया उन्हें नमन

134
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू और गुरदीप सिंह सप्पल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्ल के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि श्यामाचरण सरल सहज व्यक्तित्व के धनी होने के साथ एक कर्मठ राजनेता थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्यप्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए अनेक कार्य किए जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।