बड़ी खबर : नारायण चंदेल के बेटे पर रेप के आरोप, और अन्य विषयों पर बोले सीएम भूपेश बघेल

240

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा छाया हुआ है । आरक्षण विधेयक पर सवाल पूछा तो राज्यपाल अनुसुइया उइके कहा- अभी मार्च तक का इंतजार करिए, इतना कहकर फौरन राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हो गईं।

वहीं राज्यपाल के आरक्षण विधेयक पर फिलहाल साइन नहीं करने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मार्च तक क्यों इंतजार करना चाहिए, मार्च में कौन सा मुहूर्त निकलने वाला है। भाजपा के इशारे पर विधेयक को रोका जा रहा है।

सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग डबल इंजन सरकार की बात करते हैं। 2014 से 2018 तक डबल इंजन की सरकार थी। प्रदेश का कोई विकास नहीं हुआ। डबल इंजन सरकार में जीएसटी नहीं मिलेगा। पुरानी पेंशन योजना (डढर) कभी लागू नहीं किया जाएगा। आरक्षण को लागू नहीं होने देंगे। ये कभी 2640 रुपए धान की कीमत नहीं दे पाएंगे। कोदो कुटकी की सही कीमत नहीं दे पाएंगे। ऐसे ट्रबल इंजन की सरकार हमें नहीं चाहिए।

भाजपा के सांसद खेल महोत्सव पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब पिट्टुल और गिल्ली डंडा भी खेल रहे हैं। डॉ. रमन सिंह भी खेलें अच्छी बात है। वे लोग आदिवासी पगड़ी भी बांध रहे हैं। बस रमन सिंह को गुलाटी नहीं मारना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप के आरोप मामले में सीएम बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह कहते थे बेटा गलती करे तो बाप को सजा दो। अब भाजपा नेता कोई बयान तक नहीं दे रहे। दूसरों के लिए बेटा गलती करे तो बाप को सजा दो। नेता प्रतिपक्ष के मामले में अलग मापदंड कैसे हो सकता है?