

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। द्रोणिका के प्रभाव से होली के दिन रायपुर सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया। रायपुर में देर रात मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में जमकर वर्षा हुई। मौसम में परिवर्तन से दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि “ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती तूफान उड़ीसा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों के ऊपर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरजन और चमक के साथ आकाश से बिजली गिरने और अंधी चलने की भी संभावना जताई गई है. इस सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

