CG BREAKING : 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे शिक्षक, यह है प्रमुख मांगें

6684

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर आंदोलनों और प्रदर्शनों की बयार शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इसके लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन ने प्रमुख शिक्षा सचिव को एक पत्र सौंपा है, जिसमें सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर की गई है.

सहायक शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को इसकी सूचना दी।

आपकों बता दे कि वेतन विसंगति की एकसूत्री मांग को लेकर प्रदेश के करीब 1 लाख से ज्यादा शिक्षक हड़ताल करेंगे। इस बार सहायक शिक्षकों की मांग में शिक्षकों के अन्य वर्गों की मांगों को भी शामिल किया गया है, ऐसे में सहायक शिक्षकों के साथ-साथ अन्य वर्गों के भी शिक्षकों का 6 फरवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल में साथ मिलेगा।