RAIPUR BREAKING : इस वजह से छात्रा ने की थी आत्महत्या, दुबई में लड़के से होती थी बात

709
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में 9वीं की छात्रा के द्वारा बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि 17 वर्षीय छात्रा दुबई के लड़के से चैटिंग करती थी। लड़का मूलत: यूपी का रहने वाला है। वह वर्तमान में दुबई में रहकर वहीं काम करता है। छात्रा युवक के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करती थी। इस दौरान उसने कुछ तस्वीरें भेजी थी।

जांच में ये भी बातें सामने आई है कि सुसाइड से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी प्राइवेट फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इस बात से छात्रा काफी नाराज थी और सोमवार को वो बोरियाखुर्द RDA की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़ कर वहां से कूद गई।

मृतक छात्रा का नाम 16 वर्षीय आलिया परवीन है। वह संतोषी नगर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी में नवमी कक्षा की छात्रा थी। वह मूलत: जगदलपुर की रहने वाली है। रायपुर में अपने बुआ के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। जानकारी के मुताबिक छात्रा को सुबह उसके फूफा स्कूल छोड़ने के लिए गया था। सुबह स्कूल जाते वक्त छात्रा सामान्य थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे इस मामले में कुछ कहा जायेगा।