रायपुर : शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी समापन समारोह भोपाल में एक लाख से ज़्यादा दर्ज होगी लोगो की सहभागिता

126

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। भोपाल से पधारे भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव एवं भारतीय सिंधू सभा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री तथा शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी समापन समारोह के संयोजक श्री भगवानदास सबनानी का कल 6 फ़रवरी को राजधानी रायपुर आगमन पर भारतीय सिंधू सभा छतीसगढ़ परिवार द्वारा सम्मान सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय सिंधू सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी के द्वारा स्वागत भाषण से हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवानदास सबनानी का भव्य स्वागत हुआ कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वामी परमात्मा जी पुज्य शदाणी दरबार से साईं उदय लाल जी शदाणी पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी भारतीय सिंधू सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति विनीता भावनानी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला उपस्थित थे सबनानी जीं ने कहा सिंधी समाज से स्वतंत्रता सेनानी शहीद हेमू कालाणी जीं के जन्म शताब्दी वर्ष में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं जिसका प्रारंभ 23 मार्च 2022 से हुआ और समापन 31 मार्च 2023 को भोपाल में होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के परम पूज्य सर संचालक श्री मोहन भागवत जी पधारेंगे ।

सिंधी समाज के लिए उत्सव का दिन है जिसमे एक लाख से ज़्यादा लोग सहभागीता दर्ज करेंगे कार्यक्रम में देश के लगभग 50 सिंधी संत गण भी शिरकत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे समाज के लिए अवसर है एक जुट होने का जिसमे अधिक से अधिक लोग ऐतिहासिक कार्यक्रम में साक्षी बने कार्यरूम का संचालन बँटी गावड़ा ने किया यह कार्यक्रम पूज्य शदाणी दरबार पंडरी में आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या में महिला पुरुष पधारे।