

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। गर्मी के आते ही आउटर के इलाकों में कुछ प्राइवेट बिल्डरों ने नगर निगम से विधिवत सप्लाई ली। इससे वे अपनी कालोनियों के लिए पानी ले रहे हैं। यहां तक तो ठीक है, लेकिन इसके साथ ही जो अवैध काम चल रहा है, वो ये है कि निगम के नार्मल फ्लो से पानी कम आने पर वे जमीन के भीतर पंप लगाकर पानी खींच रहे हैं।
अपनी कालोनी की जरूरत को पूरा करने के लिए पंप लगा रहे हैं, जो अवैध है। ये पंप जमीन के भीतर लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी को खबर न हो। ऐसा आउटर की कई काॅलोनियों में चल रहा है। इसका असर ये है कि पंप से निगम का पानी काॅलोनियों में खींच लिया जा रहा है और बस्तियांे में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। इन बस्तियों के लिए निगम के टैंकर लगाए जा रहे हैं। ये निगम ने अफसरों और नेताओं को पता है, लेकिन इसे रोकने के लिए कभी कुछ नहीं किया गया।
महानदी से रायपुर निगम को रोज 500 क्यूसेक से ज्यादा पानी मिलता है। भाठागांव फिल्टर प्लांट में पानी साफ होने के बाद टंकियों को भरा जाता है। फिल्टर प्लांट से इन टंकियों तक मेन राइजिंग लाइन बिछाई गई है। राइजिंग लाइन में आठ से दस घंटे तक पानी का फ्लो रहता है। इसी लाइन से टंकियों में पानी भरा जाता है। इसमें कनेक्शन देना प्रतिबंधित होता है। बताया जा रहा है कि मेन राइजिंग लाइन में चोरी-छिपे कनेक्शन ले लिया गया है। इस वजह से बड़ी मात्रा में पानी अवैध कनेक्शन में चला जाता है।
मोवा, सड्ढू, दलदल सिवनी, आमासिवनी, अमलीडीह, बोरियाखुर्द, डुंडा आदि आउटर के अलावा भीतर के लगे हुए वार्डों में भी पानी कम आ रहा है। नगर निगम सीमा के भीतर की प्राइवेट कालोनियां पानी के लिए निगम से कनेक्शन लेती हैं। उन्हें दो से तीन इंच का कनेक्शन दिया गया है। नियम यह है कि निगम की सप्लाई लाइन से कालोनियों के संपवेल में नैचुरल फ्लोर से पानी आना चाहिए। इन इलाकों में शिकायतंे हैं कि पंप लगाकर निगम का पानी खींचा जा रहा है, जिसके किल्लत हो रही।
निगम के ठेकेदारों ने बताया कि इस तरह की कुछ चोरियां सड्ढू इलाके में पकड़ी गई थीं। पाइपलाइन रिपेयरिंग के दौरान निगम के ठेकेदारों ने जब जमीन के नीचे पंप देखा, तो मामला खुला। पंप की वजह से कालोनी के संपवेल में ज्यादा पानी पहुंच रहा था। चोरी पकड़े जाने पर कालोनाइजर ने मामले को दबा दिया। बताया जा रहा है कि आउटर के इलाकों में ऐसे दर्जनों अवैध पंप हैं। ऊपरी तौर पर इसकी जांच भी संभव नहीं है। यह सभी को पता है।

