रायपुर : दावा था-मई के पहले सप्ताह में शुरू होगा टाटीबंध फ्लाईओवर, कई बार दी तारीख

36
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा फ्लाईओवर जिसका सालों से इंतजार हो रहा है, वह शुरू होने का नाम नहीं ले रहा, क्योंकि नेशनल हाई‌वे के अफसर तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं। पिछली बार नई तारीख मई आई थी। कहा गया था कि मई के पहले सप्ताह तक यातायात शुरू कर देंगे। लेकिन हालात बता रहे हैं, ये संभव नहीं। अभी तो दुर्ग छोर की तरफ एप्रोच रोड भी नहीं बनी है। एजेंसी फ्लाई ऐश डालने का काम कर रही है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इसे ही दो महीने का समय लगेगा।

इसके बाद सड़क पर डामरीकरण, पेटिंग और लाइटिंग…ये सब। अगर संपूर्ण निर्माण की बात करें, तो छह महीने लगेंगे कम से कम। एनएच के अफसर कह रहे हैं कि अब उनकी कोशिश है कि मई के आखिरी तक यातायात शुरू कर देंगे। हालांकि 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बिलासपुर और रायपुर की तरफ जाने वाला फ्लाई ओवर का काम आखिरी चरण में है। तेलीबांधा की तरफ जाने वाले ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का काम पूरा हो गया है।

फ्लाईओवर का ये हिस्सा दुर्ग की तरफ से आने वाला है। यहीं से लोग फ्लाईओवर में चढ़ेंगे। अभी इसमें फ्लाई एश डालने का ही काम चल रहा है। यहां से डामरीकरण तक पहुंचने में कम से कम दो महीने लगेंगे। ऐसे में मई में ये शुरू नहीं हो सकेगा।

एनएच के मुताबिक यहां से एक दिन में करीब 45 हजार वाहन गुजरते हैं। शाम होते ही चौक पर जाम लगता है। कभी-कभी जाम से ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि रायपुर से भिलाई जाने वाले चारपहिया वाहनों को पार करने में घंटाें रुकना पड़ता है। नंदनवन वाले मोड़ तक वाहनों की कतार लगी रहती है। किसी गाड़ी के पीछे फंसे तो न दाएं जा सकेंगे न बांए।