

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। व्ही आई पी क्लब में दिनाँक 14 से 16 अप्रैल तक आयोजित व्ही आई पी कप टेनिस एवम पिकलबाल लक्की डबल्स प्रतियोगिता का उद्घाटन राकेश पांडे चेयरमेन वही आई पी क्लब ने किया इस प्रतियोगिता में लगभग 50 टेनिस एवम पिकलबाल के सीनियर एवम जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे है प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे।
अंडर 10 बॉयज के मुकाबले में हरशिल नथानी ने अरहम धारीवाल को 6-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और वही दूसरी ओर विहान बंसल ने रिधान गोएंका को 6-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बॉयस अंडर 12 में एकलव्य राजपूत ने रुद्रांश जगवानी को 6-1 से हरा कर अंतिम आठ में जगह बनाई वही दूसरी ओर आकर्ष पांडे ने अयान सरवत को 6-4 से पराजित कर अंतिम 8 में जगह बनाई और वही अक्ष चोपड़ा ने देवाशीष माझी को 6-3 से और युवांश भोजवानी ने अरनव सोनी को 6-1 से और अनय गोयल ने युवराज शर्मा को 6-1 से और वही कुश गर्ग ने लक्ष्य अग्रवाल को 6-4 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई। बॉयज अंडर 12 के मुकाबलों में आरीज खान ने युवराज छाबरिया को 6-1 से और विहार शरण भाटिया ने प्रेम राव को 6-0 से और सार्थक सुंदरानी ने सार्थक अग्रवाल को 6-1 से और अव्यक्त अग्रवाल ने हर्ष बराडिया को 6-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

