

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। आल इंडिया टेनिस संघ एवम छग प्रदेश टेनिस संघ के सयुंक्त तत्वावधान में एपीसेम टेनिस एकेडमी ओल्ड धमतरी रोड द्वारा चेम्पियन शिप सीरीज अंडर14 बॉयज एन्ड गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 3 मई तक किया जा रहा है जिसमे छग ,महाराष्ट्र, ओरिसा अप्र के 22 बॉयज एवम 9 गर्ल्स खिलाड़ी भाग ले रहे है इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवम रेफरी तुषार मंडलेकर है।
आज पहले दिन के परिणाम इस प्रकार है


आपिसेम टेनिस अकैडमी में हो रहे ऑलइंडिया टेनिस एसोसिएशन अंडर 14 बॉयज़ प्री क्वॉर्टर राउंड में मोहम्मद आरिज ने अक्ष(महा) को 8-1 , सार्थक(महा) ने तविश बंसल को 8-5 , हेरम्बा पोहाने (महा)ने लक्ष्य को 8-1 , प्रणव गायकवाड़ ने अहिल केडिया को 8-3, अव्यक्त अग्रवाल ने हर्ष को 8-1, और पार्थ गायकवाड़ ने आकर्ष को 8-0 में हरा कर क्वाटरफाइनल में जगह बनाई . अंडर 14 गर्ल्स में ईशा शर्मा , सुहानी पाठक , मिश्का तायड़े और शर्वरी श्रीरामे सेमीफ़ाइनल में जगा बनाई ।

