बड़ी खबर : VIP CLUB में हो रहे टेनिस एवम पिकअपबॉल मुकाबले का समापन, यह रहे विजेता

77
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। वीआआई पी क्लब में हो रहे वीआईपी कप टेनिस एवम पिकलबाल प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबले खेले गए विजेताओं को पुरस्कृत वही क्लब के चेयरमैन राकेश पाण्डे,श्री मेश्राम आई एफ एस एव जी एस प्रधान डी एस पी ने किया फ़ाइनल मुक़ाबले में अंडर 10 बालक के मुक़ाबले में वेद ठक्कर ने विहान बंसल को 8-7(7-2) से पराजित क़िया। वही अंडर 12 बालक के मुक़ाबले में एकलव्य राजपूत ने अनय गोयल को 8-1 से पराजित किया। वही अंडर 12 बालिका के मुक़ाबले में अयाना कपूर ने आराध्या पाण्डेय को 8-0 से पराजित किया।

अंडर 14 बालक के मुक़ाबले मे आरिज खान ने सार्थक सुंदरानी को 8-4 से पराजित किया। अंडर 14 बालिका मुक़ाबले मे शुहानी पाठक ने क्रूती जैन को 8-0 से पराजित किया ।वही 35+ फ़ाइनल के एकल मुक़ाबले मे निलेश पटेल ने धर्मेश पटेल को 7-4 से पराजित किया और 50+ फ़ाइनल के एकल मुक़ाबले में प्रभात पट्टावि ने सुरेश सुख़िज़ा को 6-0 से पराजित किया। 35+ डबल्स के फ़ाइनल मुक़ाबले मे धर्मेश पटेल और प्रभात पट्टावि की जोड़ी ने ऋषि सेथिया और सौरभ जैन की जोड़ी को 6-1 से पराजित किया।

50+ डबल्स के फ़ाइनल मुक़ाबले मे सुरेश सुख़िज़ा और अमरजीतसिंघ चड्ढा की जोड़ी ने सुनील जैन और राजकुमार मोटवानी को 6-4 से पराजित किया। पिकलबाल के लक्की डबल्स फ़ाइनल मुक़ाबले मे लुक़ेश नेताम और यशिका सोमानी की जोड़ी ने अजय तांडी और संस्कृति तायल की जोड़ी को 11-5 से पराजित किया।यह जानकारी रुपेंद्र चौहान महासचिव छग पिकलबाल ने दी up