रायपुर : प्रेम तनवाणी को भाषा विज्ञान के क्षेत्र में लाईफ़टाईम अचीवर अवॉर्ड

51
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। भारतीय सिन्धू सभा छत्तीसगढ़ द्वारा 56वें सिन्धी भाषा दिवस के अवसर पर श्री प्रेम मोतीराम तनवाणी को सिन्धी भाषा विज्ञान के क्षेत्र में लाईफ़ टाईम अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । प्रेम तनवाणी जी भाषाविज्ञानी, इतिहासकार और कवि के रूप में जाने जाते हैं ।

इनका जन्म 6 सितम्बर, 1951 के दिन हुआ । लगभग 5 वर्ष मासिक अखबार “सैन्धवी” के स्वामी व सम्पादक रह चुके हैं । लेखन कार्य में इन्होंने 2005 में सिन्धू सम्राट दाहरसेन, 2006 में सिन्ध, सिन्धी और सिन्धीयत नामक प्रश्नोत्तरी, स्वतन्त्रता संग्राम और सिन्ध का योगदान
2009 और 2010 में, भाषाओं की भाषा — सिन्धी 2016 में तथा 2021 में सिन्ध के गौरवशाली और बलिदानी इतिहास की सचित्र झलक (फोटो एल्बम) नामक पुस्तकें प्रकाशन हो चुकी हैं ।

“आधुनिक भारतीय भाषाओं के साथ सिन्धी का सम्बन्ध” तथा इन्टरनेशनल कांफ्रेन्स में सिन्धी भाषा की उत्पत्ति और गठन नामक शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं । इसके अलावा संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, मराठी, छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी, मालवी, बुन्देली, बघेली, निमाड़ी, ब्रजभाषा, अवधी, मगही, मैथिली तथा दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ सिन्धी का प्रभावशाली सम्बन्ध नामक कई लेख हैं । इन्होंने अनेक कवि सम्मेलनों का आयोजन और मन्च संचालन भी किया है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय सिन्धू सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए चेतन तारवानी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी, पूज्य शदाणी दरबार से श्री उदय शदाणी, सी ए भावना अजवानी, सी ए सुरक्षा तारवानी, प्रल्हाद शादीजा, राम खटवानी, झामनदास बजाज और विकास रूपरेला आदि उपस्थित थे ।