रायपुर : 10 नए परिवहन सुविधा केंद्रों को मंजूरी, अगले महीने से होगी शुरुआत, आरटीओ के चक्कर लगाने से मिलेगी राहत

40
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई परिवहन सुविधा केंद्रों में विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत अब 10 नए सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या अन्य परिवहन संबंधित काम आसानी से करवा सकेंगे।

वहीं, इसके लिए अब आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। इन केंद्रों के खुलने से लोगों को न केवल एजेंटों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि घर के नजदीक ही परिवहन से संबंधित तमाम कार्य भी पूरे हो जाएंगे।

आसानी से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय परिवहन सुविधा केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। राज्यभर में एक हजार क्षेत्रीय परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की योजना है।

इस पर काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में रायपुर जिले में 10 परिवहन सुविधा केंद्रों को अनुमति दे दी गई है। जिनका संचालन संभवत: एक माह के भीतर शुरू हो जाएगा।

वाहन मालिकों के नाम ट्रांसफर कराने पर अलग अलग गाड़ियों का अलग-अलग चार्ज निर्धारित किया गया है। दोपहिया गाड़ियों के लिए 400 रुपये, जबकि लाइट मोटर व्हीकल का 550 रुपये और तीन पहिया वाहनों का 750 रुपये तय किया गया है। वहीं, लोग दलालों के चक्कर में पड़कर हजारों रुपये इसके लिए दे देते हैं, जबकि यहीं काम तय शुल्क के अतिरिक्त 100 रुपये देकर सेवा केंद्रों से कराया जा सकेगा।

लाइसेंस व आरटीओ से जुड़े अन्य कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ता था। इसके अलावा दलालों के जाल में फंस कर लोग कई गुना फीस चुकाते थे। अब जिले के अलग-अलग इलाकों के लिए परिवहन सुविधा केंद्र खोल दिया गया है। पहले लोगों को लाइसेंस के लिए करीब 10 किमी दूर आरटीओ दफ्तर जाना होता था, जहां सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। वहीं, इन समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी।