रायपुर : RTE में 36 हजार से ज्यादा छात्रों के आवेदन स्वीकार, सत्यापन जारी

40
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में होने वाले प्रवेश के लिए मिले आवेदनों का सत्यापन चल रहा है। अभी तक हुए सत्यापन के मुताबिक 36 हजार 573 छात्रों के आवेदन स्वीकृत कर लिए गए है। बाकि आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही पात्र-अपात्र छात्रों की सूची जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि आरटीई प्रवेश के लिए छह मार्च से आवेदन शुरू हुए थे। जो 10 अप्रैल तक चले।प्रदेशभर की लगभग 54 हजार सीटों के लिए प्रदेशभर में एक लाख से ज्यादा आवेदन जमा हुए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच 11 मई तक चलेगी।

पहले चरण के प्रवेश के लिए 15 मई से लाटरी निकाली जाएगी। इसमें नाम आने के बाद छात्रों को स्कूल आबंटित किया जाएगा। 16 जून से स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। जो छात्र पहले चरण में आवेदन करने से छूट गए है वो दूसरे चरण के तहत एक जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। 16 से 25 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। 27 जुलाई को पात्र छात्रों की सूची जारी की जाएगी। तीन अगस्त से छात्र संबंधित स्कूल में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।