रायपुर : राजधानी में आज समर कैंप के साथ खुशियों की चाबी पर होगा सेमिनार, जानिए कार्यक्रमों की जानकारी

44
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सांस्‍कृतिक, सामाजिक, कलात्‍मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। रविवार 30 अप्रैल को भी शहर में कई धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। इसमें स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान होते ही बच्‍चों के लिए समर कैंप भी शुरू होने जा रहे हैं। वहीं इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के तीसरे दिन शार्ट फिल्माें का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ का सिनेमा – चुनौतियां और संभावनाएं पर चर्चा होगी।

राम सागर पारा, जवाहर नगर मोहल्ला समिति और श्री अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा समर कैंप का आयोजन श्री अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में आज, रविवार से शुरू होने जा रहा है। संयोजक आयुष अग्रवाल ने बताया कि 7 मई तक चलने वाले इस समर कैंप में तीन से 12 वर्ष के बच्चो को डांस, ड्राइंग एवं हैंडराइटिंग का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण के केवल अग्रवाल समाज के बच्चों को दिया जाएगा। 

बच्चों का यह प्रशिक्षण शाम चार से छह बजे तक होगा। इसके बाद शाम प्रतिदिन शाम छह से सात बजे तक 12 वर्ष से अधिक लोगों के लिए निश्शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए जवाहर नगर मोहल्ला समिति से संपर्क कर सकते है।

छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी की ओर से तीन दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तीसरे दिन रविवार को शार्ट फिल्माें का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ का सिनेमा – चुनौतियां और संभावनाएं पर चर्चा और मास्टर क्लास के अंतर्गत नरेन्द्र राठौड़ कैमरा और नई तकनीक पर जानकारी देंगे। दोपहर को मास्टर क्लास में कार्लिटा माेहिनी सिनेमा टेलीविजन और मनोंरंजन उद्योग में कापीराइट का सवाल पर जानकारी देगीं। आयाजन के अंत में यशपाल शर्मा की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म दादा लखमी का प्रदर्शन और निर्देशन से संवाद होगा।