रायपुर : महिलाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनी मातृशक्ति का हुआ सम्मान, समाज सेवी सुषमा पटनायक को मिला छत्तीसगढ रत्न अवार्ड

34
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर आज की महिलाएं किसी से कम नहीं है। बस देर हैं तो उन्हें सही मौके मिलने की। वहीं कई ऐसी महिलाएं है जो मौके की खुद तलाश कर अपने लिए सफल रास्ता बना रही है। साथ ही अपनी एक पहचान बना रही है, और उस पहचान को सम्मानित भी किया जा रहा है। बीते दिन राजधानी में कई महिलाओं को उनके बेहतर कार्य के लिए और दूसरे के लिए प्रेरणा बनने के लिए सम्मान किया है।

उपासना फाउंडेशन की ओर से 22 और 23 अप्रैल को अलग-अलग विधाओं से कुछ चुनिंदा लोगों को चुनकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने पार्टिसिपेट किया था। उसी परिप्रेक्ष्य में रायपुर से सुषमा पटनायक को छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड से नवाजा गया है। इससे पहेल भी इन्हें लखनऊ में हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ के हाथों भास्कर अवार्ड, तथा राज्यपाल के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। 

सुषमा पटनायक ने छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड में नाम नामिनेट करने के लिए फाउंडर उपासना फाउंडेशन सुबीर सर का आभार जताया है।

सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कृति फाइन आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी आल इंडिया लीनेस क्लब एवम रेड क्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में अपने जीवन की चुनौतियों और बाधाओं को पार करके अपने साहस और हौसले से असाधारण कार्य और उपलब्धियों से अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनी मातृशक्ति का सम्मान किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने असाधारण कार्य करके अन्य महिलाओं की प्रेरणास्रोत बनी मातृशक्ति का सम्मान किया।