रायपुर : नेता प्रतिपक्ष का दावा- कई कांग्रेसी संपर्क में, सीएम की नसीहत- अपने नेताओं के संपर्क में रहें चंदेल

41
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। चुनावी वर्ष में दलबदल का सिलसिला शुरू होते ही पार्टियों ने दावा और वादा करना शुरू कर दिया है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दावा किया कांग्रेस के बहुत सारे नेता उनके संपर्क में हैं और सभी भाजपा का दामन थामना चाहते हैं।

मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया कि नारायण चंदेल पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बस्तर संभाग में बैठक होती है, तो चंदेल गायब रहते हैं। भाजपा के जितने पुराने नेता हैं , रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और नारायण चंदेल सबको नेपथ्य पर धकेल दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा को दलबदल का तगड़ा झटका लग चुका है। भाजपा के आदिवासी कद्दावर नेता नंद कुमार साय ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किया है। इसके बाद भाजपा में खलबली मची हुई है।

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने दावा किया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग भाजपा का दामन थामेंगे।

उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव की तारीख नजदीक आएगी कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत सारे कांग्रेस नेताओं के प्रस्ताव लंबित है। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के अपने नेताओं के संपर्क में रहने की नसीहत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहले अपने वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव, छन्नी साहू, जयसिंह अग्रवाल, बृहस्पति सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम को संभाल लें। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता मुख्यमंत्री की स्वेच्छाचारिता से नाराज हैं।