RAIPUR : मन की बात’ के विरोध में ‘महंगाई पर बात’:कांग्रेस विधायक ने सिर पर सिलेंडर उठाकर किया विरोध प्रदर्शन

33
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन कि बात के 100 एपिसोड पूरे कर लिए। बीजेपी ने जहां इसे जश्न के तौर पर मनाया तो वहीं छग कांग्रेस ने मन की बात के विरोध में आज राजधानी रायपुर में एक रैली निकाली। संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय और शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरिश दुबे ने सिर पर सिलेंडर उठाकर विरोध प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ राशन, तेल, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में माला पहनकर और थाली बजाकर महंगाई का विरोध किया।

संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज 100वें बार जनता से अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात वो सुन नहीं रहे हैं। महंगाई के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाकर मन की बात कह रहे हैं।

बीजेपी के नेता आम आदमी तकलीफ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसीलिए पूरे देश में जनता महंगाई की मार झेल रही है। रायपुर में कांग्रेसी गोकुल नगर हनुमान मंदिर से रैली निकालकर कबीर चौक, विवेकानंद आश्रम से अग्रसेन चौक से, आमापारा और फिर डंगनिया, गुढ़ियारी, खमतराई बाजार, मुर्रा भट्टी चौक, एकता नगर चौक, दुर्गा चौक गुढ़ियारी, शीतला मंदिर कोटा पहुंची।

यहां से रैली पहाड़ी चौक, हीरापुर बाजार चौक, पेट्रोल पम्प टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट के अलावा शीतला पारा रायपुरा बाजार चौक और सरोना में भी रैली निकाली गयी और धरना प्रदर्शन किया गया। विकास उपाध्याय ने कहा कि आज पूरे भारत देश के कोने-कोने में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आमजनों को जागरूक करने एक छोटी सी मुहिम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खुद आम नागरिकों ने किया।