

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार (26 अप्रैल) को नक्सलियों के हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 11 जवान शहीद हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुई जब राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहा था. नक्सलियों ने माल ढुलाई वाली उस मिनी वैन को विस्फोट (IED Blast) से उड़ा दिया जिसमें सुरक्षाकर्मी यात्रा कर रहे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और विस्फोट में पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद की स्थिति का जायजा लिया. अमित शाह ने ट्वीट किया कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. हम किसी को बख्शेंगे नहीं, नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है. इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि.

