रायपुर : 1700 करोड़ ₹ का होगा इस बार रायपुर नगर निगम का बजट, इनपर रहेगा विशेष ध्यान, कई लंबित प्रस्ताव पारित होने की संभावना

173
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। रायपुर नगर निगम जल्द ही अपना सालाना बजट पेश करने जा रहा है। इस बार खबर मिल रही है कि रायपुर नगर निगम का बजट इस साल करीब 1700 करोड़ के लगभग होगा। पिछले बजट से करीब तीन सौ करोड़ ज्यादा। पहली बार नगर निगम बजट में बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों के लिए विशेष प्रावधान कर रहा है। इसमें छोटे बच्चों के लिए प्रोत्साहन निधि और खेल सुविधाओं जैसे प्रावदान किए जा रहे हैं। बुजुर्गों के लिए भी योजना लाई जा रही है। बजट में 500 डॉग शेल्टर का प्रावधान किया जा सकता है। तात्यापारा चौक के लिए 30 करोड़ रखे जा सकते हैं। हर जोन में एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी हो सकती है, इसके साथ ही हर जोन में शवों को रखने के लिए एक डीप फ्रीजर भी रखा जा सकता है। हालांकि इस साल बजट में किसी नए या बड़े काम या प्रोजेक्ट के बजाए पुरानी योजनाओं और जरूरी नए कामों पर ही फोकस किया जा सकता है।

सबसे पहली प्राथमिकता शारदा चौक से तात्यापारा चौड़ीकरण है। राज्य शासन ने इसके लिए अपने बजट में 10 करोड़ का प्रावधान रखा है। नगर निगम भी अपने बजट में 30 करोड़ का प्रावधान करेगा। अमृत मिशन के कारण शहर की खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए बजट में करीब 10 करोड़ का फंड रखा जा रहा है। गोलबाजार के मालिकाना हक और सौंदर्यीकरण को भी बजट में शामिल किया जा रहा है।

इस बजट में नगर निगम आय बढ़ाने के लिए किसी तरह का अतिरिक्त टैक्स या पेनाल्टी इत्यादि का प्रावधान नहीं कर रहा हैं। आय बढ़ाने के लिए निगम ग्रीन बांड जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसे बजट में शामिल किया जाएगा। निगम के खर्चों को कम करने के लिए बजट में कुछ नई योजनाओं को शामिल करने जा रहा है। नलों में मीटर लगाने की योजना पर बात होगी।

कोरोना के बाद नगर निगम का यह सबसे बड़ा बजट होगा। कोरोना से पहले तक निगम का बजट 2500 करोड़ तक पहुंच गया था। पिछले तीन साल में बजट आधा हो गया था। पिछले साल 1475 करोड़ का बजट लाया गया, जो कोरोना के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा था। इस बार यह 1700 करोड़ के आसपास होगा। मेयर एजाज ढेबर का यह तीसरा बजट होगा।

21 मार्च मंगलवार को होने वाली बजट सामान्य सभा के लिए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और भाजपा पार्षद दल ने कुछ सुझाव दिए हैं। बेसहरा बुजुर्गों के लिए प्रत्येक वार्ड में आसरे का निर्माण, बेरोजगारों के लिए कार्यशाला, प्लेसमेंट कर्मचारियों का नगरीय निकाय में समायोजन, उद्यानों व सामुदायिक भवन के रखरखाव के लिए प्रावधान, महिलाओं के लिए आरक्षित बाजार व दुकानें, शहर की किसी महिला पर कोई आपदा आने की स्थिति में उन्हें आर्थिक सहायता, महिलाओं की सुरक्षा, निगम में काम करने वाली महिलाओं के आफिर में देर तक रुकने पर उन्हें घर पहुंचाने की सुविधा का प्रावधान किया जाए। इससे पहले शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल पार्षदों से सामान्य सभा की रणनीति से संबंधित चर्चा करेंगे।