रायपुर : इंडियाज नेक्स्ट मास्टर किड्स बनने बच्चों में दिखा जुनून, छत्तीसगढ़ के 10 बच्चों का हुआ चयन

30
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इंडियाज नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन थ्री के लिए राजधानी के एमजी रोड स्थित यामाहा म्यूजिक स्क्वेयर में शनिवार को आडिशन हुआ। आडिशन में छह से 14 वर्ष तक के तीस बच्चों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बच्चों ने परफार्मेंस दी। किसी ने नृत्य प्रस्तुत किया तो किसी ने माडल बनकर रैंप वाक किया। 

बच्चों की प्रतिभाओं को परखने के लिए मुबंई से आए जज बाबला कथोरिया, रवि जैन, रंजित शर्मा और दिल्ली से आए माडल अजय सिंह मौजूद थे। मास्टर किड्स बनने के लिए ना सिर्फ रायपुर के बल्कि बिलासपुर, भिलाई, कोरबा, खैरागढ़ सहित अन्य जिलों से भी बच्चे पहुंचे थे। कांकेर से आई डिपंल पटेल का चयन फोटोजेनिक फेस, रायपुर की योमिस्था का चयन डांस, खैरागढ़ से सोमिल जैन और रायपुर के कुणाल थापा का चयन माडलिंग कैटेगरी में फाइनल राउंड के लिए हुआ।

म्यूजिक विले प्रा. लि. के बिजनेस मैनेजर रंजित कुमार ने बताया कि अभी इंडियाज नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन थ्री के लिए देशभर के 90 शहरों में आडिशन राउंड चल रहे हैं। रायपुर में हुए आडिशन में 10 बच्चों का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ। आडिशन राउंड के बाद सीधे फाइनल राउंड दिल्ली में होगा। फोटोजेनिक फेस, डांसिंग, सिंगिंग, एक्टींग और रैंप वाक (माडलिंग) के पांच कैटेगरी में से प्रत्येक में देशभर से 50-50 बच्चे इंडियास नेक्स्ट मास्टर किड्स का खिताब जीतने के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। स्पर्धा का फाइनल, सितम्बर माह के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

टीवी कार्यक्रम देख भाई देख में किरदार निभाने वाले कलाकार बावला कथोरिया ने बताया कि इंडियाज नेक्स्ट मास्टर किड्स के दो सफल संस्करणों के बाद प्रतियोगिता के तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा जीतने वाले बच्चे को टीवी चैनल में कार्यक्रम के किरदार निभाने के लिए मौका दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के बच्चों में हुनर को लेकर कहा कि आडिशन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। बच्चों में कुछ बड़ा करने का जुनून देखने को मिला।