बड़ी खबर : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 21 मार्च को इंटरव्यू देकर पाएं नौकरी का सुनहरा मौका

244
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 मार्च को किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में इसका आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा।

इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से जय अम्बे एमरजेंसी सर्विसेस (आइ) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पायलट एवं ईएमटी के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं के साथ हैवी लाइसेंस एवं एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, बी. फार्मेसी, डीएमएलटी और बीएमएलटी उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इन पदों पर चयन होने के उपरांत 11,440 से 12,245 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन भुगतान किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।