

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। रायपुर में आयोजित हो रहे पांचवे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दूसरे दिन शनिवार को अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी शामिल हुई। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी अनसुने किस्सों के साथ सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा, सतीश कौशिक, कादिर खान और डायरेक्टर यश चोपड़ा, डेविड धवन, करण जौहर के साथ काम करने से जुड़े अपने अनुभव को खुलकर बताया। ना सिर्फ टेलीविजन कार्यक्रमों बल्कि दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है।
आयोजन में हिमानी शिवपुरी की शार्ट फिल्म ‘ब्लासम इन लव’ और ‘कृपामंच’ का प्रदर्शन हुआ। जिसें सभी ने काफी पसंद किया।
भारतीय हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी कलाकार के बदले माइक्रोबायोलाजीस्ट बनना चाहती थी। उन्होंने बताया कि वे स्कूल में काफी होशियार थी। बीएससी करने के बाद आर्गेनिक केमेस्ट्री में एमएससी भी की। आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें अमेरिका के विश्वविद्यालय से स्कालरशिप भी मिला लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश ले लिया और थियेटर करने लगी।
आदित्य चोपड़ा फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की कहानी सुनाने मेरे पास आए इससे मैं स्तब्ध थी। फिल्म का किस्सा सुनाते हुए हिमानी ने बताया कि शूटिंग के दौरान अचानक सलमान खान चाची जान करके दौड़ते हुए आए और मुझे गोदी में उठा लिया इसे देख सभी चौक गए क्योंकि यह स्क्रिप्ट में नहीं था लेकिन सलमान आए और मुझे गोदी में उठा लिया। जीवन के कठिन समय के बारे में हिमानी शिवपुरी ने बताया कि बनारस में मेरा एक शो था, उसी दिन अचानक मेरी मां की तबीयत बिगड़ गई। मैं मां को लेकर हास्पिटल लेकर भागी। इसके बाद जिम्मेदारी दूसरे को सौंप कर शाम को अपना शो भी किया। जिसके बाद सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन मिले।

