

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। फार्मेसी काउंसिल घोटाले में पुलिस को कॉलेजों की फर्जी डिग्री बनाने वाले रैकेट का क्लू मिला है। पुलिस ने जिंद हरियाणा से दो दिन पहले इसी रैकेट के एक सदस्य को पकड़ा। उसी से पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह युवाओं को फर्जी डिग्री बेचता है। पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम और पते मिल गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम ने दिल्ली में डेरा डाला है।
छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में फर्जी डिग्री से जितने लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है, उसमें आधे से ज्यादा डिग्री इसी गिरोह ने जारी की है। देश के अलग-अलग राज्यों के फार्मेसी कॉलेजों की फर्जी डिग्री बेहद चालाकी से तैयार करने के बाद उन्हें बेचा गया है। उसी फर्जी डिग्री के आधार पर युवाओं ने काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाया लिया था। पुलिस को दिल्ली के गिरोह का पता फर्जी डिग्री से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले जालसाजों से ही मिला।
पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर हरियाणा में छापेमारी कर रमेश खटकड़ को पकड़ा। उसी से पूछताछ के बाद कुछ संदिग्धों का पता चला है जो पूरा रैकेट चला रहे हैं। पुलिस को ये भी इनपुट मिला है कि गिरोह ने केवल फार्मेसी नहीं और अलग-अलग विभागों की भी डिग्री बांटी है। फार्मेसी काउंसिल घोटाले में पुलिस अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

