रायपुर : सहकारी बैंकों में 522, आइटीआइ में भर्ती होंगे 366 अफसर, 6 मई से शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन

66
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में राज्य निर्माण के बाद पहली बार 522 पदों पर एक साथ भर्ती होने जा रही है। वहीं प्रदेश के आइटीआइ संस्थानों में 366 प्रशिक्षण अधिकारी भी नियुक्त होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट पर आठ मई की सुबह 10 बजे से आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए शनिवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के पर पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को प्रस्ताव भेजा है। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी बैंक में कुल 86 पद के लिए भर्ती होगी। इसी तरह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर में 95, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर में 139, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में 74 और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के 106 पदों पर भर्ती होगी।

सहकारी संस्थाएं के पंजीयक नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने बताया कि उक्त पदों में कनिष्ठ प्रबंधक-दो, कनिष्ठ प्रबंधक (संवर्ग), उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (फील्ड आफिसर), सामान्य सहायक और समिति प्रबंधक (संवर्ग) के पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य बनने के बाद यह प्रथम अवसर होगा जब राज्य के सहकारी बैंकों में इतनी अधिक संख्या में भर्ती होने जा रही है।

शासकीय आइटीआइ संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के 366 रिक्त पदों के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभाग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार इंफारमेंशन एंड कंयुनिकेशन टेक्रालाजी सिस्टम मेंटेनेंस के एक, इलेक्ट्रिशियन के 51, कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86, कारपेंटर के दो, टर्नर के छह, ड्राईवर कम मैकेनिक के छह, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल के एक, फिटर के 48, मशीनिष्ट के चार, मशीनिष्ट ग्राइंडर के एक, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के एक, मैकेनिक ट्रैक्टर के दो, मैकेनिक डीजल के 32, मैकेनिक मोटर वीकल के पांच, मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के दो, वर्कशाप कैल्युलेशन व इंजीनियरिंग ड्राइंग के 72, वायरमैन के दो, वेल्डर के 30, शीट मेटल वर्कर के एक, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के दो, सिविंग टेक्रालाजी के छह, हास्पिटल हाउस कीपिंग के दो और एम्लायबिलिटी स्किल के तीन को मिलाकर कुल 366 पदों पर भर्ती की जानी है।