

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया गया है कि ये लाश रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 में मिली है। फ़िलहाल अभी शव की पहचान नहीं हो पाया है। घटना के सूचना पर जीआरपी की टीम पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 में अज्ञात अधेड़ लाश मिली है, मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे किसी तरह का अंदाजा लगाया जा सके। वहीं शव की भी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर जीआरपी की टीम मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुट गई है।

