

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से संवाद के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू किया है। अब तक मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश की 90 में से 80 विधानसभा सीट पर भेंट मुलाकात की है। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सीएम ने भेंट मुलाकात के बहाने कांग्रेस विधायकों की चुनावी सेहत तो टटोली, साथ ही हारी सीट पर पार्टी प्रत्याशी की जीत की संभावना को भी तलाशा।
कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में करीब 22 विधायकों की चुनावी सेहत कमजोर पाई गई थी। चुनाव से छह महीना पहले विधायकों के कामकाज का पार्टी एक और सर्वे कराने जा रही है। सीएम की भेंट मुलाकात और संगठन के सर्वे के आधार पर विधायकों की टिकट का फैसला होगा। प्रदेश में वर्तमान विधानसभा में 71 विधायक हैं।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की हर विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा की। इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने क्या प्रयास किया, उसका फीडबैक भी लिया। इस फीडबैक के आधार पर चुनावी रणनीति तय होगी।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में पहली बार के विधायकों वाली सीट पर विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई। कई क्षेत्र में रिपोर्ट बेहतर नहीं पाई गई है। भेंट मुलाकात के दौरान स्थानीय स्तर पर विकास नहीं होने, राशनकार्ड नहीं बनने जैसे मुद्दे आए, जिसे लेकर प्रशासन और संगठन को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश भी दिया गया है।

