

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। अगर आपके मन में कुछ कर दिखाने की चाहत हैं और सच्ची लगन व मेहनत से अपना काम करते है तो आपके सपने जरूर पूरे होंगे। मूल रूप से टैक्सी व्यावसाय से कारोबार शुरू करने वाले कीर्ति व्यास ने ट्रैवल्स कारोबार में आज अलग मुकाम हासिल कर लिया है। उत्कृष्ट ग्राहक सेवा में अग्रणी होने के साथ ही सर्वाधिक हवाई टिकटों की बिक्री का रिकार्ड भी व्यास ट्रैवल्स के नाम है। व्यास हालीडेज द्वारा हवाई टिकटों की बिक्री के साथ ही हालीडे पैकेज भी उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही समय-समय पर वीजा के लिए बायोमीट्रिक शिविर लगवाए जाते है।
व्यास हालीडेज के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि 1985 में टैक्सी व्यावसाय व्यास ट्रैवल्स के नाम से शुरू हुआ। इसके बाद वर्ष 1988 में एयर इंडिया के पीएसए(पैसेंजर सेल्स एजेंट) के लिए आवेदन किया था और व्यास ट्रैवल्स के नाम से एयरलाइन के टिकटों की बिक्री शुरू की।
उन्होंने कहा कि इस कारोबार में बड़े भाई और पिताजी से बहुत कुछ सीखने को मिला। कीर्ति व्यास ने कहा कि कारोबार के साथ ही वे हमेशा ही सामाजिक विकास के कार्यों में भी लगे रहते है। उन्होंने बतायाकि 35 वर्ष पूर्व एक लाक रुपये के टर्नओवर से शुरू उनका कारोबार आज के समय में 18 से 20 करोड़ पहुंच गया है।
व्यास ने बताया कि वर्ष 1988 में शुरुआत में उनका काम शुरू हुआ तो सुबह पांच बजे से उनका काम शुरू हो जाता था। उन दिनों मोबाइल फोन, वाट्सअप का तो जमाना नहीं था। इसलिए वे स्वयं ही अपने ग्राहकों से फोन से संपर्क करते थे और उन्हें फ्लाइट की सही स्थिि की जानकारी भी देते थे। इसके चलते अपने ग्राहकों से भी उनका अलग संबंध बन गया।
वर्ष 2003-04में रोटरी क्लब आफ रायपुर कास्मोपोलीटन के सदस्य बने। इसके साथ ही रोटरी कास्मो ज्वाइन किया। कीर्ति व्यास का कहना है कि इसका फायदा कारोबार में भी मिला। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी करते है। गुजराती शिक्षण संस्थान में भी सेवाएं दी और वर्तमान में पिछले 10 वर्षों से श्री गुजराती ब्रम्ह समाज रायपुर के अध्यक्ष है।

