रायपुर : अक्षय तृतीया के बाद लौटा शादियों का सीजन, रायपुर में 125 से अधिक मैरिज पैलेस, गार्डन व होटल्स हुए बुक

116
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। अक्षय तृतीया की शुरूआत से ही अब बैंड बाजा बारात के दिन आ गए है और शादियों के शुभ मुहूर्तों के लिए शहर के लिए लगभग 125 से अधिक मैरिज पैलेस, गार्डन व होटल्स बुक हो गए है। बताया जा रहा है कि इसके लिए इस वर्ष मई व जून में ही शादियों के शुभ मुहूर्त और इसके बाद सीधे नवंबर में मुहूर्त है, इसके कारण अभी से नवंबर की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

होटल कारोबारियों का कहना है कि जबरदस्त बुकिंग को देखते हुए इस वर्ष मई व जून की शादियां होटलों को 200 करोड़ की कमाई देगी। बताया जा रहा है कि एक लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक तक बुकिंग पैकेज है।

कारोबारियों का कहना है कि शादी सीजन में कमाई के मामले में तीन वर्षों बाद यह स्थिति आई है। छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन के संरक्षक कमलजीत सिंह होरा ने बताया कि सभी होटल्स व मैरिज पैलेस पूरी तरह से बुक हो चुके है। अब नवंबर की भी बुकिंग शुरू होने लगी है।

बारात स्वागत से लेकर पाणिग्रहण का पूरा जिम्मा होटल उठाते है। शादियों में खास बात यह रहती है कि होटल्स व मैरिज पैलेस के इन पैकेजों में जबरदस्त डेकोरेशन, रिसेप्शन पार्टी लाइट म्यूजिक के साथ, दुल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री शामिल रहती है।

होटल कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ता की मांग के अनुसार शादी पार्टी के साथ ही पूरा इवेंट मैनेजमेंट का खाका भी तैयार होता है। इसमें इस प्रकार से तैयारी होती है कि पार्टी या संगीत में दुल्हा-दुल्हन के परिवार को किस तरह के कपड़े पहनने है, कौन से गानों में क्या और कौन-कौन परफार्म करेंगे। इवेंट का जिम्मा भी मांग के अनुसार होटलों द्वारा किया जाता है। इन दिनों प्री वेडिंग शूट का भी चलन बढ़ा है।

शादियों के चलते फुल, हार व गुलदस्ते के भी जबरदस्त आर्डर है। कारोबारियों के अनुसार मई -जून की शादियों के लिए आर्डर इतने ज्यादा हो गए है कि उनके द्वारा भरपुर स्टाक मंगाया जा रहा है। अभी से करोड़ों से आर्डर आ चुके है।

बैंड-बाजा,डीजे की बुकिंग भी शादी के शुभ मुहूर्तों के लिए बुक हो गए है। बताया जा रहा है कि घंटे के अनुसार इनकी बुकिंग की गई है और इस वर्ष शादी सीजन में इनका कारोबार भी जबरदस्त है। इसके साथ ही बाजार में दुल्हन श्रृंगार सामग्री व दुल्हे का पूरा सेट भी सज गया है। बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है।