

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस को सद्बुद्धि देने बूढ़ेश्वर हनुमान मंदिर के समक्ष शुक्रवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। बृजमोहन अग्रवाल ने हनुमान जी का जयकारा लगाकर हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की। हनुमान चालीसा पाठ के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से प्रार्थना की है कि सनातन विरोधी नीतियों पर चल रही कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश को सद्बुद्धि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री द्वारा बजरंग बली और बजरंग दल पर अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है।
दरअसल, कर्नाटक के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का उल्लेख किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बिना किसी वजह के बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात कह रहे हैं। दरअसल कांग्रेस का असली एजेंडा सनातन धर्म का विरोध है। इसीलिए सनातन धर्म का विरोध करने तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। बजरंग दल के बहाने बजरंगबली का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि बजरंग दल का कार्य धर्म की सेवा और रक्षा है।
धर्मांतरण करने वालों को पैसे देने वाली कांग्रेस नहीं चाहती कि गलत नीतियों और उनकी धर्म विरोधी करतूतों का कोई विरोध करें।
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध करने के वादे पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने रायपुर के फायर ब्रिगेड चौक पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं, बजरंग दल शनिवार छह मई को हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार का विरोध करेगी।

