रायपुर : अब दर्द से मिलेगा निःशुल्क छुटकारा, आंबेडकर अस्पताल के पेन क्लीनिक में मिलेगा फ्री इलाज

44
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर आमतौर पर शरीर में किसी भी जगह दर्द होने पर लोग आस-पास के दवाई दुकानों से दवा लेकर खा लेते है। कई ऐसे दर्द हैं जो लंबे इलाज के बाद भी ठीक नहीं होते हैं। आंबेडकर अस्पताल का पेन क्लीनिक नासूर बन चुके ऐसे दर्द से राहत दे रहा है।

निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रतिभा जैन शाह ने बताया कि आंबेडकर अस्पताल के पेन क्लीनिक में कई बार ऐसे मरीज आते है, जो लंबे समय से असहनीय दर्द से पीड़ित रहते है। अवसाद की स्थिति में आत्महत्या जैसे गंभीर कदम भी उठाने के बारे में सोचते है, ऐसे मरीज भी पेन क्लीनिक में उपचार के बाद पूरी तरह से दर्द मुक्त होकर सामान्य जीवन जी रहे है।

अस्पताल के पेन क्लीनिक में सी-आर्म एंड अल्ट्रासाऊंड गाइडेड तकनीक की मदद से कई तरह के इंजेक्शन (नर्व ब्लाक थेरेपी, स्टीलेट गैरलियान ब्लाक, ट्रांस्फोरामिनल ब्लाक, ट्रीगर ब्लाक थेरेपी, फैसेटब्लाक, एसआइ ब्लाक, एपिड्यूरल ब्लाक, लंबर सिंपेथेक्टमी, सिलिएक गैंग्लीआन ब्लाक) से गले का दर्द, रीड़ की हड्डी का दर्द, कंधे का दर्द, कमर दर्द, साईटिका, घुटने का दर्द, ट्राइजेमिनल न्यूरेलिज्या, काक्सिडानिया, पेरिनियल पेन, मासपेशियों का दर्द, ऐडी का दर्द, बहुत पसीना आना, फेंटमलींब पेन का ईलाज बिना चीड़-फाड़ के निश्शुल्क किया जा रहा है। साथ ही फिजियोथेरापी भी कराया जाता है।

डा. शाह ने बताया कि आंबेडकर अस्पताल में संचालित पेन क्लीनिक प्रदेश का एक मात्र सरकारी पेन क्लीनिक सेंटर है, जहां सभी तरह के गंभीर शारीरिक दर्द से जुड़ी बीमारियों का इलाज निश्शुल्क संभव हो पा रहा है। आंबेडकर अस्पताल के पेन क्लीनिक में द्वितीय तल पर कक्ष क्रमांक 315 सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चार दिन निश्शुल्क इलाज किया जाता है। इससे अब तक प्रदेश के कई मरीजों को कई तरह के असहनीय दर्द से निश्शुल्क छुटकारा दिलाया जा चुका है।