बड़ी खबर : आज से रद्द होंगी 20 ट्रेन, आटोमेटिक रिफंड होगा ई-टिकट का पैसा, हेल्पलाइन नंबर जारी

58
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। गुरुवार से कई ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लाक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य चार से 10 मई के बीच प्रस्तावित है। इसके लिए 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 65 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाली गाड़ियां जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी, जबकि अनूपपुर होकर भोपाल की ओर जाने वाली गाड़ियों का अस्थायी ठहराव सरोना और उरकुरा में किया जाएगा। 25 गाड़ियां विलंब से रवाना होंगी। रेलवे के ब्लाक के दौरान आवश्यक जानकारी के लिए यात्रियों के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 भी जारी किया गया है। 

उरकुरा और रायपुर स्टेशन के बीच यात्रियों के आने-जाने की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था रहेगी। रेलवे प्रबंधन का कहना है कि ई-टिकट कैंसिल करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ट्रेन रद्द होने पर ई-टिकट का पैसा आटोमेटिक रिफंड हो जाएगा।