

सिटी न्यूज़ रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार पुलिस कर्मियों का तबादला कर दूसरी जगह तैनाती दी जा रही है। इसी सिलसिले में मुंगेली जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है।
इसे लेकर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने एक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में SI, TI समेत कुल 31 पुलिस कर्मियों के नाम शामिल हैं। आदेश में 3 टीआई, 1 एसआई और 3 एएसआई, 8 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षक के नाम शामिल हैं जिनका तबादला कर दिया गया। इन्हें एक थाना से दूसरे थाना में भेजा गया है।





