सिटी न्यूज़ रायपुर। जांजगीर-चाम्पा। अवैध रूप से संचालित पैथो लैब के संचालक गिरफतार को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी डॉक्टर विजय कश्यप चोरभट्टी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। डॉ नरेश साहू द्वारा थाना नवागढ मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि गठित समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ पैथोलैब अटल चौक सेमरा जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं नर्सिंग होम एक्ट के पंजीयन बिना संचालित हो रहा था।
छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यागृह तथा रोगो उपचार संबंधी स्थापनाए अनुज्ञापन अधिनियम 2010 एवं 2013 के तहत प्रार्थी बी एम ओ डॉ नरेश साहू सी एच सी नवागढ, तहसीलदार नवागढ एवं थाना नवागढ़ स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त पैथोलाजी लैब को शील बंद की कार्यवाही की गई थी एवं पैथोलाजी लैब के संचालक विजय कश्यप निवासी चोरभट्ठी थाना नवागढ को लाईसेस / वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया था।