बड़ी खबर : मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी जगमोहन बघेल उर्फ भिवकू गिरफ्तार

503
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। प्रार्थी शिव चैहान ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 06.02.2023 को अपने साथी मोह. अज्जू के साथ फाफाडीह कुछ काम हेतु गया था। इसी दौरान फाफाडीह स्थित पीली बिल्डिंग के पास प्रार्थी तथा उसके दोस्त खड़े होकर बात कर रहे थे, कि दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर पता पूछे कुछ देर बाद प्रार्थी ने जब अपने पैण्ट की जेब चेक किया तो उसका मोबाईल फोन जेब में नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के मोबाईल फोन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 379, 356 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी भिवकु

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जगमोहन बघेल उर्फ भिवकू निवासी सिविल लाईन रायपुर को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी जगमोहन बघेल उर्फ भिवकू को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – जगमोहन बघेल उर्फ भिवकू पिता श्याम बघेल उम्र 21 साल निवासी शांति नगर कुन्द्रापारा थाना सिविल लाईन रायपुर।