बड़ी खबर : जासूसी के शक में नक्सलियों ने की हत्या, दहशत फैलाने सरेआम फेंका शव

334
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। गरियाबंद। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक ग्रामीण रामदेव खरीपथरा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि, शनिवार को नक्सलियों ने रामदेव को गांव से 5 किलोमीटर दूर जंगल में ले गए. जहां माओवादियों रस्सी से गला घोंटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मलीपदर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी अनुसार, नक्सलियों ने हत्या करने के बाद रामदेव के शव को गांव के बाहर सड़क पर फेंक दिया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीँ उदंती एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर इस वारदात का जिम्मा लिया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस की दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.