सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। कांकेर के कोरर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल एक स्कूली छात्र को देर रात रायपुर लाया गया। हादसे में घायल 8 साल के मासूम गौतम कुमार मंडावी को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया।
हादसे में घायल 8 साल के मासूम गौतम कुमार मंडावी का अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक देर रात रायपुर लाने के बाद केजुअल्टी विभाग में इलाज के बाद वेंटी सपोर्ट पर क्रटीकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया। 4 डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है। गौतम के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में फ्रेक्चर हुआ है, हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को हादसे में 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है.