बड़ी खबर : अल-सुबह सूने मकान में लगी भीषण आग, कारण अज्ञात

173

सिटी न्यूज़ रायपुर। कांकेर। शहर के जवाहर वार्ड के मेन रोड नेशनल हाईवे से लगे एक सुने मकान में आज सुबह 5 बजे लगभग आग लग गई सुबह घूमने निकले लोगो ने जब मकान से आग की लपटें देखी फिर तुरन्त मकान मालिक रमेश ठाकुर को फोन कर आग लगने की जानकारी दी गई।

जिसके बाद फायर स्टेशन फोन कर फायर बिग्रेड बुलाया गया फायर बिग्रेड के आते ही मकान में लगे आग पर काबू पाया गया । बताया जा रहा है मकान में कोई नही रहता था बहुत पुराना मकान कोने के कारण खंडहर जैसा हो गया हैं मकान के अंदर पुराने कम्प्यूटर के सामान और कुर्सी टेबल रखे हुवे थे किसी तरह का कोई जान माल की हानि नही हुई हैं आग लगने का कारण  पता नही सका है।