बड़ी खबर : स्वास्थ्य मंत्री ने इस बार फिर मुखरता से रखी अपनी बात, अब इस विषय को लेकर दिया बड़ा बयान

360
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा बजट में किए गए कटौती को लेकर ट्वीट किया है। मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने बार-बार मनरेगा की अहमियत के बारे में कहा है कि वो कोरोना काल के दौरान भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था बचाने में सबसे ज्यादा सहायक रही। मगर केंद्र सरकार की बदलती नीतियां जैसे बजट काटना, आधार से वेतन को जोड़ गरिबों को वंचित करना सीधा इशारा है दृ ये मनरेगा को मारने की तैयारी है।