बड़ी खबर : छग में जल्द शुरू होंगी सरकारी पदों पर भर्तियां, युवाओं में खुशी की लहर

35
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। कांकेर में साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। सुप्रीम कोर्ट में लंबित आरक्षण मामले पर हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। अब स्टे हट जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम की इस घोषणा के बाद प्रदेश के युवा काफी उत्साहित हैं।

विभागों में लंबित भर्ती प्रक्रिया जिसमे नियुक्ति पत्र जारी करना शेष है जल्द जारी किया जाएगा। साथ ही अन्य विभिन्न विभागों में कुल 27 हजार पदों पर भर्तियां प्रारंभ करने की बात कही है।

कर्मा महोत्सव में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की दो दिसंबर को आरक्षण बिल पास कर राजभवन भेजा गया था जिसमे ओबीसी को 27 प्रतिशत, आदिवासी 32 प्रतिशत अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत तथा ईडब्लूएस को चार प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।