सिटी न्यूज़ रायपुर। सरगुजा। सरगुजा जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को सुनसान इलाके में ले जाकर 4 आरोपियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 4 आरोपी उसे रिक्शे में बैठाने के बहाने से ले गए थे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 34 साल की महिला अंबिकापुर में मजदूरी करने आई थी। रविवार शाम को वह बस स्टैंड में कही जाने के लिए गाड़ी देख रही थी। इसी समय 4 आरोपी पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने उससे कहा था कि हम तुम्हें रिक्शा दिलवा देंगे। तुम उसमें बैठकर चली जाना। ये बात सुनकर महिला उनकी बातों में आ गई। फिर आरोपी उसे अपने साथ ले गए। कुछ दूर ले जाने के बाद 3 लोगों ने उससे गैंगरेप किया है। वहीं एक आरोपी ने बाकी के आरोपियों के साथ दिया था।
महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में सरगुजा एसपी भावना गुप्ता का कहना है कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच जारी है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।