सफलता के लिए पुस्तकीय ज्ञान से ज़्यादा एटीट्यूड मायने रखता है *- मदन मोहन उपाध्याय

124

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। तारवानी एंड एसोसिएट्स में आज के प्रशिक्षण कार्यशाला में सीए मदन मोहन उपाध्याय ने एटीट्यूड और वैल्यू विषय पर अपना वक्तव्य दिया । उन्होंने बताया कि आपका एटीट्यूड आपके बिना कुछ बोले ही सामने वाले को आपका परिचय दे देता है, जबकि पुस्तकीय ज्ञान बोलने या कार्य करने के बाद प्रभावित करता है ।

एटीट्यूड डेवलप करना एक प्रक्रिया है, जिसे निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के बिना कर पाना सम्भव नहीं है, और यदि एक बार डेवलप कर लिया गया तो आपके संपूर्ण जीवन काम आता है । इसे योग, व्यवस्थित दिनचर्या, आत्मविश्वास, अध्यात्म ज्ञान एवं सात्विक भोजन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है ।


कार्यक्रम में सीए चेतन तारवानी सीए भावना अजवानी सीए सिद्धांत माखीजा सीए दिनेश तारवानी सीए सुरक्षा तारवानी अर्पणा नायक रूपाली कौर तनमय अग्रवाल हर्ष रिजवानी सिद्धांत सोनी रोशनी नंदिनी राजेश के अलावा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन रोशनी वैद्य ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन हर्ष रिजवानी द्वारा दिया गया ।