बड़ी खबर : दल से बिछड़ कर गांव पहुंचा हाथी का शावक, देखने लोगों की उमड़ी भीड़

233
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा क्षेत्र में नन्हा हाथी अपने झुंड से बिछड़कर गांव पहुंच गया है। नन्हे शावक को देखने लिए ग्रामीणों की भरी भीड़ इकठ्ठा हो गई है। वहीं वन विभाग उसे दल से मिलाने की तैयारी में जुटी हुई है। हाथी शावक ने गांव में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है।

वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस हाथी शावक की रात और दिन को सतत निगरानी करने के लिए वन कर्मियों के दो अलग-अलग टीम तैनात कर दिए गए हैं. राज्य की सीमा से लगा जंगल के किनारे पत्तों में आग के चलते अपने हाथियों के दल से यह शावक भटक गया. इसी वजह से शावक तपकरा क्षेत्र के मृगखोल गांव के आसपास में विचरण कर रहा है. जंगल छोड़कर रिहायशी इलाके में आ जाने से इस नन्हे शावक से ग्रामीणों को भले खतरा नहीं है. लेकिन हाथी शावक की आवारा कुत्ते तथा अन्य खतरों से लगातार देखरेख करनी पड़ रही है. वन विभाग ने इस हाथी के शावक को उसके दल से मिलाने के प्रयास में जुट गई है. इसके लिए वन अधिकारियों ने पड़ोसी राज्य ओड़िसा और झारखंड के वन अधिकारियों से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है।