बड़ी खबर : स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, DEO कार्यालय में किया गया अटैच, आदेश जारी

239
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रभारी BEO को सस्पेंड कर दिया है। सारंगढ़ के प्रभारी BEO रामलाल कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभार का दुरुपयोग किया है। निलंबन अवधि में प्रभारी BEO को रायगढ़ DEO कार्यालय में अटैच किया गया है।