सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की तबियत अचानक बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने की वजह से चिंतामणि महाराज को आनन-फानन में गंभीर हालत में अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी बेहतर इलाज हेतु उन्हें रायपुर लाया गया। तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने फोन पर उनका हाल-चाल जाना। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर के निजी अस्पताल में चिंतामणि महाराज का कुशलक्षेम जानने पहुंचे।
अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में गंभीर हालत में अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु राजधानी के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पहले चिंतामणि महाराज से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना और फिर अस्पताल प्रबंधन से उनके स्वास्थ्य की प्रगति की जानकारी ली।